Hindi Newsधर्म न्यूज़MLA tries to attack on katha vachak morari bapu in Dwarka Gujarat

कथावाचक मोरारी बापू पर द्वारका में हमले की कोशिश

राम कथावाचक मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक गुरुवार को द्वारका में कथित रूप से हमले की कोशिश की।   बापू के बगल में बैठी जामनगर की सांसद पूनम मदाम और अन्य लोगों ने तुरंत...

एजेंसियां द्वारका (गुजरात)Fri, 19 June 2020 08:31 AM
share Share
Follow Us on

राम कथावाचक मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक गुरुवार को द्वारका में कथित रूप से हमले की कोशिश की।

 

बापू के बगल में बैठी जामनगर की सांसद पूनम मदाम और अन्य लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मानेक को वहां से दूर ले गए। द्वारका में यह घटना मीडिया के सामने हुई। मानेक ने बाद में दावा किया कि कथावाचक पर हमला करने की उनकी मंशा नहीं थी। वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि मानेक, बापू की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उस दौरान बापू यहां द्वारकाधीश मंदिर से आने के बाद सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

 

बाद में पूर्व विधायक ने दावा किया कि उनके हाव-भाव को गलत समझा गया। मानेक ने कहां, मैं बापू से बस ये कहना चाहता था कि उन्होंने ऐसे शब्द क्यों कहे। जब तक मैं उनके पास जाता लोग यह सोचकर मुझे दूर लेते गए कि मैं उनपर हमला करने वहां आया हूं। वे भगवान कृष्ण पर एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नाराज थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें