कथावाचक मोरारी बापू पर द्वारका में हमले की कोशिश
राम कथावाचक मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक गुरुवार को द्वारका में कथित रूप से हमले की कोशिश की। बापू के बगल में बैठी जामनगर की सांसद पूनम मदाम और अन्य लोगों ने तुरंत...
राम कथावाचक मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक पाबूभा मानेक गुरुवार को द्वारका में कथित रूप से हमले की कोशिश की।
बापू के बगल में बैठी जामनगर की सांसद पूनम मदाम और अन्य लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मानेक को वहां से दूर ले गए। द्वारका में यह घटना मीडिया के सामने हुई। मानेक ने बाद में दावा किया कि कथावाचक पर हमला करने की उनकी मंशा नहीं थी। वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि मानेक, बापू की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उस दौरान बापू यहां द्वारकाधीश मंदिर से आने के बाद सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
बाद में पूर्व विधायक ने दावा किया कि उनके हाव-भाव को गलत समझा गया। मानेक ने कहां, मैं बापू से बस ये कहना चाहता था कि उन्होंने ऐसे शब्द क्यों कहे। जब तक मैं उनके पास जाता लोग यह सोचकर मुझे दूर लेते गए कि मैं उनपर हमला करने वहां आया हूं। वे भगवान कृष्ण पर एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नाराज थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।