Christmas 2018: इन लेटेस्ट बधाई संदेश और फोटो भेजकर बांटें खुशियां
Christmas 2018: हर साल 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानि क्रिसमस (Christmas) मनाया जाता है। बच्चों को इस दिन सेंटा क्लॉज (Santa Claus) के आने और तोहफे मिलने का इंतजार रहता है, साथ ही इस दिन...
Christmas 2018: हर साल 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानि क्रिसमस (Christmas) मनाया जाता है। बच्चों को इस दिन सेंटा क्लॉज (Santa Claus) के आने और तोहफे मिलने का इंतजार रहता है, साथ ही इस दिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) भी सजाया जाता है। इस दिन ईसा मसीह के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट दिया जाता है। लोग सगे-संबंधियों को मैसेज और फोटो में बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप अपने दोस्तों को ये लेटेस्ट बधाई संदेश वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) या टेक्स्ट मैसेज (Message) में भेज सकते हैं।
Christmas 2018: घर में क्रिसमस ट्री को सजाते हुए ध्यान रखें ये जरूरी बातें
देवदूत बन कर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा...
Merry Christmas
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार...
Merry Christmas
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं,
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...
Merry Christmas
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।