Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़mars transit and Rahu Angarak Yoga is going on at this time why should people of these zodiac signs know about this dangerous yoga

इस समय चल रहा है अंगारक योग, आपको क्यों जानना चाहिए इस मंगल और राहु के इस खतरनाक योग के बारे में?

mars transit and Rahu Angarak Yoga:मंगल और राहु की विनाशकारी युति इस समय अंगारक योग का निर्माण कर रही है। राहु जो अभी मीन राशि में विराजमान है, ऐसे में मंगल भी इसी राशि में, अब मंगल और राहु मिलकर अंगा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 May 2024 01:39 AM
share Share

mars transit and Rahu Angarak Yoga-मंगल और राहु की विनाशकारी युति इस समय अंगारक योग का निर्माण कर रही है। राहु जो अभी मीन राशि में विराजमान है, ऐसे में मंगल भी इसी राशि में, अब मंगल और राहु मिलकर अंगारक योग बना रहे हैं, जिसके कारण कई राशि वालों को संभलकर रहना होगा। यह योग एक जून तक बनेगा, इसके बाद मंगल राशि बदलकर मेष राशि में चले जाएंगे। जिसकी कुंडली में यह योग बनता है, उनके लिए बड़ी दिक्कत होती है। इसलिए इस योग के बारे में आपके अच्छे से जानना चाहिए। इस योग में किसी भी तरह का विवाद हो सकता है, इसलिए इस योग के बारे में आपको सब कुछ पता होना चाहिए

क्या होता है अंगारक योग
अधिकतर लोगों की कुंडली में यह योग बनता है और उन लोगों को इस योग के बारे में जानना चाहिए। जब राहु और मंगल दो ग्रह यानी दो एक साथ एक कुंडली, राशि में बैठते हैं, तो अंगारक योग बनता है, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि अंगार वाला योग, अंगारक योग, तो ऐसे में आपको इस योग के बुरे प्रभावों के बारे में जानना जरूरी है कि यह किस तरह तक नुकसान पहुंचाता है। यह आपके किस घर में बैठा बन रहा है, इसका प्रमुख प्रभाव होता है। किसी घर में बना अंगारक योग अच्छे रिजल्ट भी देता है। इसके लिए आपको अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिष को दिखानी होगी। इस योग के बनने के कारण इंसान बहुत गुस्से में रहता है, राहु उसके गुस्से को बढ़ाकर हिंसक प्रवृति काम करता है। आग लगने की भी घटनाएं भी इस योग में होती हैं। गैर कानूनी कामों में मन लग जाता है, मंगल एक तरफ क्रोध बढ़ाता है और राहु इमेजिनेशन लाता है, तो ऐसे में व्यक्ति सोचता कुछ है और होता कुछ है।

इस योग के कारण मीन और मकर राशि के लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना होगा, लेकिन क्रोध में वृद्धि अधिकतर राशियों में देखने को मिलेगी। इसलिए इसके उपायकरना अच्छा है। इसके लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं। उनके सामने पानी वाला नारियल अर्पित करें। हो सके दो साल में दो बार रक्तदान भी करें।
 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें