Happy Makar Sankranti Wishes:
Makar Sankranti Wishes in hindi and whatsapp status:
Happy Makar Sankranti whatsapp status:मकर संक्राति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने पर खरमास भी समाप्त हो जाएगा। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। 25 जनवरी गुरुवार को पौष पूर्णिमा से संगम की रेती पर कल्पवास शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति का पावन पर्व रविवार को परंपरा व आस्था, उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उदयातिथि में मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त सोमवार को है। माघ मास के पहले स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु सुबह ही संगम पहुंचने लगे। रविवार को संगम व गंगा-यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया और तीर्थ पुरोहितों को खिचड़ी, तिल-गुड़, ऊनी वस्त्र, कंबल, जूता, धार्मिक पुस्तकें आदि दान किया। मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान बहुत फलदायी माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।