Maha Ashtami Wishes 2022: महाष्टमी की इन स्पेशल मैसेज व SMS से भेजें बधाई, अपनों का दिन बनाएं शुभ
Durga Ashtami Shayari 2022: नवरात्रि की अष्टमी को महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के नाम से जानते हैं।यह मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित माना गया है। इस दिन की अपनों को भेजें शुभकामना-
Durga Ashtami Ki Hardik Shubhkamnaye: इस समय नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं। हर साल तरह इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यूं तो नवरात्रि के हर दिन का खास महत्व होता है लेकिन अष्टमी तिथि के महाष्टमी कहा जाता है। इस दिन भक्त भक्तिभाव के साथ मां महागौरी की पूजा करने के साथ कन्या पूजन भी करते हैं। इस साल 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इस शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को माता रानी की भक्ति से भरपूर खास बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी इन खास संदेशों के जरिए भेजें नवरात्रि की महाष्टमी की बधाई-
जीवन में हो खुशियों का विस्तार,
हजार ऊंचाइयों को छूए आपका कारोबार,
हर संकट दूर हो जाए जीवन से
ऐसा हो आपका दुर्गा अष्टमी का त्यौहार।
इसे भी पढ़ें: आज अष्टमी तिथि पर बन रहा ये खास शुभ योग, जान लें ज्योतिष शास्त्र में वर्णित इसका महत्व
धन-संपत्ति से भरपूर हो जीवन
खुशियों से चमकते रहे धरती आकाश,
दुर्गा अष्टमी की बधाई हो आपको
मां दुर्गा पर रखना सदा विश्वास।
मां दुर्गा लाए खुशियां और सुख समृद्धि
महालक्ष्मी करे धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दुर्गा अष्टमी का त्यौहार।
दुर्गा अष्टमी का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,
मां दुर्गा विराजे आपके द्वार,
हमारी इन मनोकामना को आप करो स्वीकार।
इसे भी पढ़ें: आज अष्टमी तिथि पर बन रहा ये खास शुभ योग, जान लें ज्योतिष शास्त्र में वर्णित इसका महत्व
जीवन में खुशियां कभी ना रहे दूर,
घर में रहे मां लक्ष्मी का वास,
महा अष्टमी की बधाई देते हैं हम आपको
मां दुर्गा करेगी आपकी सारे दुखों का नाश।
चांद का सफर किया है लोगों ने
आप उससे भी ऊपर जाएं,
हमारी तरफ से आपको महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।