Mahalaxmi Ji Ki Aarti : मां लक्ष्मी की आरती: ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
Mahalaxmi Ji Ki Aarti : दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम लंकापति रावण को परास्त करके अयोध्या लौटे थे।
Mahalaxmi Ji Ki Aarti : हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दीपोत्सव यानी दिवाली या दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम लंकापति रावण को परास्त करके अयोध्या लौटे थे। 14 वर्ष बाद वनवास पूरा करने के बाद प्रभु राम की वापसी की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीयों से अयोध्या नगरी को सजाया था। तभी से पूरे देश में दिवाली का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व पांच दिनों तक चलता है। इस पावन दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें।
आगे पढ़ें मां लक्ष्मी की आरती-
मां लक्ष्मी आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
Rashifal : 10 नवंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत,
मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।