chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण लग रहा है भरणी नक्षत्र तथा मेष राशि पर, जानें इस चंद्र ग्रहण पर मोक्षकाल और सूतक काल
स्नान दान सहित कार्तिक पूर्णिमा तिथि का प्रसिद्ध एवं देव दीपावली का पवित्र पर्व 8 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को बड़े ही धूम-धाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 8 नवंबर दिन मंगलवार को देव दीपावली का विश्व
स्नान दान सहित कार्तिक पूर्णिमा तिथि का प्रसिद्ध एवं देव दीपावली का पवित्र पर्व 8 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को बड़े ही धूम-धाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 8 नवंबर दिन मंगलवार को देव दीपावली का विश्व प्रसिद्ध पर्व काशी के गंगा घाटों पर टिमटिमाते असंख्य दीपू की झांकी एवं मनोहर दृश्य के साथ संपन्न होगा । यद्यपि की व्रत की पूर्णिमा 1 दिन पहले 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार को किया जाएगा पूर्णिमा तिथि का मान इस वर्ष 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार को दिन में 3:57 से आरंभ होगा जो अगले दिन 3 बचकर 53 मिनट दिन तक व्याप्त होगा। उदय कालिक स्थिति के आधार पर पूर्णिमा तिथि 8 नवंबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा ।गुरु नानक जयंती भी आज ही के दिन श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा ।
इसी दिन ग्रस्तोदित खग्रास चन्द्र ग्रहण भी लगेगा। चन्द्र ग्रहण सामान्यतः पूर्णिमा के दिन लगता है । इस बार भी यह चंद्रग्रहण पूर्णिमा के दिन लग रहा है।
इस चंद्रग्रहण का स्पर्श सायं में 5 बजकर 09 मिनट पर होगा। मध्य दिन में 5 बजकर 12 मिनट पर होगा तथा मोक्ष रात्रि 6 बजकर 19 मिनट पर होगा।
यह चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र तथा मेष राशि पर लग रहा है ।अतः जिनका जन्म भरनी नक्षत्र और मेष राशि में हो वे लोग अति आवश्यक रूप में इस ग्रहण को ना देखें।
भारत मे स्पष्ट रूप से दृश्य होने के कारण धर्मिक दृष्टि से भी महत्व पूर्ण है। भारत के सहित एशिया एवं विश्व के कई राष्ट्रों जैसे ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तर पूर्व यूरोप के कुछ भाग तथा दक्षिण अमेरिका के अधिकाँश भागों से दिखाई देगा। यूनिवर्सल टाइम के अनुसार इस ग्रहण का आरंभ 1:32 दोपहर से होगा तथा मोक्ष अर्थात समाप्ति 7:27 रात में होगा।
भारत भूमि पर दृश्य होने के कारण धार्मिक दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्त्व पूर्ण है। क्योंकि मन का कारक ग्रह चद्रमा मेष राशि मे राहु के साथ होंगे तथा केतु के साथ सूर्य रहेंगे अतः चंद्रमा से प्रभावित होने वाले जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। चंद्रमा से प्रभावित लग्न मेष, वृष, मिथुन, कर्क , तुला, वृश्चिक, मकर और मीन । अतः इस लग्न के लोगों को विशेष तौर पर वाहन चलाते समय या कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।