Lucky Stone: तुला राशि वालों के बंद भाग्य खोल देते हैं ये रत्न, जीवन में हमेशा रहती है सुख-समृद्धि
राशि के अनुसार अलग-अलग रत्न व्यक्ति के जीवन में विशेष प्रभाव डालते हैं। रत्न शास्त्र में कई रत्नों के बारे में जिक्र किया गया है जो व्यक्ति की कुंडली में कमजोर ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करते हैं।
Tula Rashi Lucky Gemstone: रत्नों का व्यक्ति के जीवन में खास महत्व होता है। राशि के अनुसार अलग-अलग रत्न व्यक्ति के जीवन में विशेष प्रभाव डालते हैं। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों के बारे में जिक्र किया गया है जो व्यक्ति की कुंडली में कमजोर ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करते हैं। साथ ही ग्रहों को मजबूत करने का भी काम करते हैं। आज हम तुला राशि के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं तुला राशि के जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.....
भाग्यशाली रत्न
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है। शुक्र की कृपा से तुला राशि को जातकों का जीवन अच्छा रहता है। कहा जाता है कि तुला राशि के जातकों की कुंडली में यदि शुक्र की स्थिति कमजोर हो तो उन्हें सफेद हीरा या जरकन रत्न धारण करना चाहिए। इससे शुक्र शुभ फल देने लगता है। तुला राशि के जो जातक हीरा धारण करते हैं, उन्हें प्रेम विवाह में सफलता मिलती है।
ये रत्न भी है भाग्यशाली
हीरा काफी महंगा रत्न होता है। ऐसे में यदि आप किसी कारणवश आप इसे पहनने में सक्षम नहीं हैं तो आप इसकी जगह ओपल भी पहन सकते हैं। ओपल के प्रभाव से भी तुला राशि के जातकों को सभी सुखों की प्राप्ति होती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।