Hindi Newsधर्म न्यूज़Love Horoscope December 23 People of this zodiac will express their love by writing love letters this will remove mutual irritability

लव राशिफल 23 दिसंबर: इस राशि के लोग लव लेटर लिख कर जताऐंगे अपना प्यार, ये दूर करें आपसी चिड़चिड़ापन

इस राशि के लोग आज उतार चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष नीरज धनखेर से मेष, वृश्चिक, मकर, कुंभ और अन्य राशियों का 23 दिसंबर के लिए लव राशिफल।

Archana Pathak नीरज धनखेर, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 07:59 AM
share Share
Follow Us on

मेष: किसी खास व्यक्ति या बहुत लंबे समय से प्यार पाने की चाह के कारण हो सकता है कि आप कुछ देर के लिए थोड़ा किनारे हट गए हो। अपना ध्यान बहुत सारी चीजों में लगाने से बचाने के लिए खुद को इस वक्त प्यार के लिए पूरी तरह से समर्पित कर दें। आप जो पाना चाहता है उसके लिए चीजों की गहराई से समझना बहुत जरूरी है।

वृष: आपके लव लाइफ की अभी शुरुआत ही हुई है। लेकिन यह पहले से ही काफी जुनून से भरा हुआ है। डेटिंग की शुरुआती समय में दोनों लोग एक दूसरे के प्रतिभा और जुनून को एक साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं। भविष्य में एक साथ आगे बढ़ने के लिए कोई योजना बनांए।

मिथुन: अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर इस वक्त आपको विभिन्न तरीकों से सोचने की जरूरत है। आप जिस चीज को बनाना चाहते हों उसमें हो रही देरी आपको कुछ देर के लिए परेशान और अधीर कर सकती है।

कर्क: आज आपकी रोमांटिक भावनाएं अशांत और अनिश्चित लग सकती है। आप और आपका साथी दोनों महसूस करेंगे कि अपनी फीलिंग को लेकर आप आत्मविश्वास का अनुभव नहीं कर रहे हैं। अपने विचारों को वास्तविक रूप से जानने और उन्हें इकट्ठा करने में आपको अभी कुछ समय लग सकता है। कुव्ह समय बाद जब आप अपने साथी से दोबारा मिलेंगे तो आप अपने फैसले की सराहना करेंगे।

सिंह: आज का दिन आपको रोमांटिक भावनाओं की रुचि और गहराई में डुबो सकता है। यहीं मौका है जो आपको उन भावनाओं में खोने का अवसर देगा जिसमें आप बहुत लंबे समय से खोना चाहते थे। आपके अंदर बहुत सारा स्नेह भरा हुआ है।

कन्या: कुछ रोमांटिक करने के लिए आज अपने पार्टनर को एक प्यारा सा नोट लिखकर भेजें। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि आप डेटिंग शुरू करना चाहते हैं और शायद चीजों को अगले स्तर तक लेकर जाना चाहते हैं। जो कुछ भी करें असल लगना चाहिए भले ही उसमें बहुत सारे सरप्राइजिंग एलीमेंट भरे हुए हों।

तुला: इस वक्त आप अपने अंदर एक खास तरह की ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। अगर आप अन मैरिड है या फिर किसी रिश्ते में प्रतिबद्ध है। तो अपनी भावना को शब्दों में पिरो कर उस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें। कुछ लोगों के लिए आपकी बातें बहुत सुखद हो सकती है और उन्हें आपके बात करने का लहजा भी काफी आकर्षक लग सकता है। शब्दों को लेकर सावधानी बरतें।

वृश्चिक:  किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने में हंसी के दो पल भी बहुत मददगार साबित होते हैं। इस वक्त आपको अपने पार्टनर के बहुत सारा प्यार और खुशी से भरे हुए पल मिलेंगे। उस चोट से बाहर निकलने के लिए अपने साथी के साथ उन पलों के खुलकर आंनद लें।

धनु: जिन लोगों की आप परवाह करते हैं उनके भावनात्मक और मानसिक कौशल को सुधारने में आपने काफी मदद की है। आपके अंदर एक अलग तरह का करिश्मा है इसे अपने साथ लेकर जाएं और उन लोगों के सामने खुलकर पेश करें जिन्हें आप अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं।

मकर: अगर आप अपने रोमांटिक रिश्ते में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो चीजें जैसी चल रही है उसे वैसे ही चलने दें। रिश्तों में आती गहराई आपके अब तक के किए गए प्रयासों का परिणाम है। इससे आपको अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी और आगे बढ़ने के लिए एक राह भी मिलेगी। हिम्मत मत हारो।

कुंभ: अधिक सोचे समझे बिना फिर से डेटिंग करना शुरू करें। अलग- अलग लोगों को जानने में अपना समय खर्च करें। आपका यह रवैया दूसरे लोगों को आपके बेपरवाह होना लग सकता है। लेकिन जब आप किसी चीज का चुनाव कर लेते हैं तो आप अंदर से निश्चित महसूस करेंगे।

मीन: इस समय आपको अपने रोमांटिक जीवन में बहुत रख-रखाव की जरुरत नहीं है। अपने संबंध से जुड़ी छोटी- छोटी बातों के आप पूरी तरह आदी हो चुके हैं। इस समय आप और आपका साथी छोटी बातों और हरकतों को लेकर एक दूसरे के बारे में थोड़ा निगेटिव सोच सकते हैं। चिड़चिड़ेपन को खुद पर हावी न होने दें। इन्हें रिलीज करके बाद में होने वाले नुकसान को उठाने से बचें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें