Hindi Newsधर्म न्यूज़Lal Bahadur Shastri was the example of simplicity and self respect

शास्त्री जयंती: सादगी की मिसाल थे लालबहादुर, पढ़ें उनके ये रोचक किस्से, VIDEO

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एक बार भुवनेश्वर में आयोजित अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन के बाद शास्त्री जी कपड़े की एक मिल को देखने पहुंचे। मिल के शोरूम में उन्हें खूबसूरत साड़ियां दिखाई...

मेरठ, लाइव हिन्दुस्तान Mon, 2 Oct 2017 10:20 AM
share Share

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एक बार भुवनेश्वर में आयोजित अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन के बाद शास्त्री जी कपड़े की एक मिल को देखने पहुंचे। मिल के शोरूम में उन्हें खूबसूरत साड़ियां दिखाई गईं। 

शास्त्रीजी ने कहा कि साड़ियां तो बहुत अच्छी हैं पर इनकी कीमत क्या है? मिल मालिक ने कहा, आपको तो ये साड़ियां हम भेंट करेंगे। आप देश के प्रधानमंत्री हैं। यह सुनकर शास्त्री जी ने कहा कि मैं कभी आपसे भेंट नहीं लूंगा और साड़ियां भी अपनी हैसियत के मुताबिक ही खरीदूंगा। उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ सस्ती साड़ियां खरीदीं। लालबहादुर शास्त्री की सादगी के आगे मिल मालिक नतमस्तक हो गया और वहां मौजूद हर व्यक्ति उनके प्रति श्रद्धा से भर उठा। 

बचपन में एक बार शास्त्रीजी अपने दोस्तों के साथ गंगा पार मेला देखने गए। शाम को लौटते समय जब सभी दोस्त नदी किनारे पहुंचे तो उनकी जेब में नाव के किराए के लिए पैसे नहीं थे। वह वहीं रुक गए और दोस्तों से बोले कि वह थोड़ी देर बाद आएंगे। वह नहीं चाहते थे कि दोस्त उनका किराया दें। उसके दोस्त नाव से चले गए तो उनके जाने के बाद वह नदी में उतर गए और तैर कर सकुशल दूसरी ओर पहुंच गए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें