Hindi Newsधर्म न्यूज़Lal bahadur Shastri Success Mantra lal bahadur shastri motivational thoughts for society and nation

Success Mantra : लाल बहादुर शास्त्री के इन विचारों से समाज और देश के प्रति मिलेगा नया नजरिया

जीवन में कभी न कभी ऐसा मोड़ आता है, जब हम आत्मविश्वास खोने लगते हैं। ऐसे में हमें ऐसे विचारों या मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ती है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। दुनिया को जय जवान जय किसान का नारा...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Thu, 1 Oct 2020 09:56 PM
share Share

जीवन में कभी न कभी ऐसा मोड़ आता है, जब हम आत्मविश्वास खोने लगते हैं। ऐसे में हमें ऐसे विचारों या मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ती है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। दुनिया को जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार ऐसे हैं, जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज शास्त्री जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके ये महान विचार सदा हमारा मार्गदर्शन करेंगे। 

-जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है, हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है।


-आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है, पूरे देश को मजबूत होना होगा। 


-जो शासन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रक्रिया करते हैं। अंतत: जनता ही मुखिया होती है।


-हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास के लिए विशवास करते हैं।


-मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये है कि समाज को एकजुट रखा जाए, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके।


-कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार और मजबूत रहें।


-यदि कोई एक व्यक्ति भी ऐसा रह गया, जिसे किसी रूप में अछूता कहा जाए तो भारत को अपना सिर शर्म से नीचे झुकाना पड़ेगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें