साल 2024 की शुरुआत में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, शुक्र-बुध की युति से इन 3 राशियों को होगा लाभ
Laxmi Nayaran Yog: दिसंबर के आखिर में वृश्चिक राशि में लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बनेगा। इस योग के प्रभाव से तीन राशि के जातकों की कमाई बढ़ सकती है और करियर में सफलता मिलने की संभावना है।
Laxmi Nayaran Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार कुछ शुभ ग्रह युति करके अत्यंत शुभ योग का निर्माण करते है। दिसंबर के आखिरी दिनों में शुक्र व बुध वृश्चिक राशि में युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। लक्ष्मी नारायण योग का प्रभाव नए साल 2024 में कई राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है। ग्रहों के राजकुमार बुध 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर 25 दिसंबर को होगा। इस तरह वृश्चिक राशि में बुध-शुक्र की युति बनेगी। जानें किन राशियों को होगा लाभ-
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे घर और पांचवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र पहले घर और छठे भाव के स्वामी माने गए हैं। अब शुक्र और बुध एक साथ 7वें घर में आ रहे हैं और इस योग से आपको काफी फायदा होगा। यह योग उनके वैवाहिक जीवन में काफी सुधार लाएगा। जीवनसाथी के साथ उनके रिश्ते बेहतर होंगे। व्यवसाय में लगे जातकों को अपने मुनाफे में भारी वृद्धि का अनुभव होगा और नौकरियों में लगे जातकों को भी अच्छी वेतन वृद्धि मिलेगी।
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे घर और 11वें घर का स्वामी है और बुध तीसरे घर और 12वें घर का स्वामी है। ये दोनों ग्रह अब बच्चों और क्रिएटिविटी के 5वें घर में एक साथ मिलेंगे। शुक्र और बुध मिलकर कर्क राशि के जातकों को आर्थिक लाभ देंगे। आपको विदेश से नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं और वहां आपको अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को विदेशी ग्राहकों से लाभ होगा।
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र और बुध की यह युति और यह लक्ष्मी नारायण योग सभी राशियों में सबसे उत्तम साबित होगा। शुक्र प्रथम भाव और 8वें भाव का स्वामी हैं और बुध 9वें भाव और 12वें भाव के स्वामी हैं। दूसरे भाव में बुध और शुक्र अब तुला राशि के जातकों को वित्तीय लाभ दिलाएंगे। व्यवसाय को चलाने वाले इन व्यक्तियों को बहुत लाभ होगा और मुनाफा कमाएंगे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।