कुंभ मेला: 14 जनवरी मकर सक्रांति पर बिना रोक-टोक होगा कुंभ का पहला स्नान
14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन हो रहा कुंभ का पहला पर्व स्नान बिना रोक-टोक के होगा। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु आसानी से हरिद्वार आ सकेंगे। इसके लिए किसी भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।...
14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन हो रहा कुंभ का पहला पर्व स्नान बिना रोक-टोक के होगा। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु आसानी से हरिद्वार आ सकेंगे। इसके लिए किसी भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। शाही स्नान के दिनों में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कुंभ के पहले पर्व स्नान की तैयारियां कुंभ मेला पुलिस ने शुरू कर दी है।
पीएचक्यू से मेला पुलिस को स्नान कराने की अनुमति मिल चुकी है। जबकि अभी तक सरकार ने कुंभ मेले को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन 14 जनवरी को पड़ रहा पहला पर्व स्नान मेला पुलिस ही संपन्न कराएगी। इसके लिए मेला पुलिस लगातार अपनी तैयारियों को भी रख रही है। दो चरणों की फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स हरिद्वार अपनी आमद दर्ज करा चुकी है। कोरोना को देखते हुए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही हरिद्वार आने दिए जाने की बातें सामने आ रही थी। लेकिन पहले पर्व स्नान पर किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन लागू नहीं किया जाएगा।
किसी भी घाट पर कर सकेंगे स्नान
शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर सामान्य श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगे। लेकिन पर्व स्नान पर श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर स्नान कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती गंगा घाटों पर रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।