Hindi Newsधर्म न्यूज़Khatu Shyam Mela 2024 date 11- 21 march know date timing and latest update about lakhi mela

Khatu Shyam Mela :11 मार्च से शुरू होगा खाटू श्यामजी में लक्खी मेला,भक्तों के लिए होंगे खास इंतजाम

Khatu Shyam Mela 2024 Date: खाटू श्याम मेले की तारीखा का आगाज हो गया है। इस साल 11 से 21 मार्च तक खाटू श्याम में लक्खी मेला आएगा और 20 मार्च को खाटू श्यामजी का जन्मदिन मनाया जाएगा।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

Khatu Shyam Lakhi Mela 2024 :खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। यहां खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर मेले का आयोजन होता है, जिससे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है। इस साल 11 मार्च 2024 से लक्खी मेला शुरू होगा। इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं। मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए जानते हैं लक्खी मेला का धार्मिक महत्व और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स...

क्यों खास है लक्खी मेला ?

धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बर्बरीक ने भगवान कृष्ण को अपना शीश काटकर दे दिया था। इस साल फाल्गुन माह की एकादशी तिथि 20 मार्च को है। इस दिन बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों भक्त शामिल होंगे। मेले में खाटू श्याम बाबा के दरबार की झांकियां सजाई जाएंगी। साथ ही मंदिर के गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया जाएगा।

लक्खी मेले के लिए होंगे खास इंतजाम : लक्खी मेला में बाबा के दर्शन में किसी भी प्रकार की विघ्न-बाधा न आए। इसके लिए खास प्रबंध किए गए है। इस बार भी निजी पार्किंग और नगर पालिका पार्किंग में भक्तों से गाड़ी खड़ी करने का चार्ज नहीं लिया जाएगा। जो लोग खाटू श्याम मेले में निशान उठाते हैं, उन्हें रिंग्स के रास्ते से होते हुए बाबा श्याम की पैदल यात्रा करनी होती है। खाटू श्याम को सुजानगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद मेले का समापन होता है। इस मेले में 8 फीट का ऊंचा निशान ले जाने की अनुमति है। इस साल लक्खी मेला में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ सकती है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें