Hindi Newsधर्म न्यूज़khatu shyam mandir darshan timing days : Khatu Shyam ji temple will all days open now Online Booking - Astrology in Hindi

खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु अब रोज कर सकेंगे दर्शन, रविवार और एकादशी के दिन भी खुले रहेंगे बाबा के द्वार

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु अब प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन के चलते रविवार, मासिक मेले, एकादशी एवं द्वादशी को भक्त...

Pankaj Vijay एजेंसी, सीकरWed, 10 Nov 2021 04:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु अब प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन के चलते रविवार, मासिक मेले, एकादशी एवं द्वादशी को भक्त दर्शन नहीं कर पाते थे। सरकार के फैसले के बाद अब भक्त मंदिर में रोज दर्शन कर सकेंगे। 

जिला प्रशासन एवं मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना कराते हुए दर्शन कराए जायेंगे। रविवार, एकादशी एवं द्वादशी को भीड़ के मद्देनजर 150 अतिरक्ति होमगार्ड लगाये जायेंगे साथ ही सीसीटीवी कैमरों से गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। 

सोमवार को राजस्थान सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। 15 नवंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज के अलावा कोचिंग भी शामिल हैं। शादी-ब्याह और मांगलिक समारोह से भी मेहमानों की संख्या सीमा की बाध्यता खत्म कर दी गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें