Hindi Newsधर्म न्यूज़Kharmas: Inauspicious times have started do this one thing to get rid of poverty

शुरू हो गया अशुभ समय, दरिद्रता भगाने के लिए करें ये 1 काम

Kharmas Kab Tak: 15 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद खरमास समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद मांगलिक काम शुरू हो सकेंगे। वहीं, दरिद्रता से बचने के लिए इस दौरान कुछ उपायों की मदद ले सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 09:02 AM
share Share

Kharmas: धनु राशि की संक्रांति होने के कारण 16 दिसंबर से गुरु और शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं। इसके साथ ही खरमास का एक महीने की शुरुआत हो जाएगी। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद खरमास समाप्त होने के बाद शादी-विवाह शुरू हो सकेगी। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि वर्ष 2024 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धालु शतभिषा नक्षत्र और वरियान योग में मनाएंगे। इस बार मकर संक्रांति अच्छे नक्षत्र और अच्छे योग में पड़ने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। 

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वर्ष 2024 में लग्न के 72 मुहूर्त हैं। लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा लग्न वर्ष के शुरुआत ढाई महीने में पड़ रहे हैं। 15 जनवरी से 12 मार्च के बीच लग्न के 39 मुहूर्त पड़ रहा है। जनवरी में 10, फरवरी में 20 दिन और मार्च में 9 दिन लग्न मुहूर्त है। इसके बाद 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और शादी-विवाह इस दौरान नहीं हो सकेगा।

श्री विष्णुहरि की प्रिय तुलसी की पूजा का है विशेष महत्व

भले ही खरमास में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, लेकिन इस दौरान धार्मिक कार्यों से जुड़े रहने की सलाह दी जाती है। जैसा कि सभी जानते हैं कि इस महीने भगवान विष्णु की पूजा का विधान हैं और उन्हें देवी तुलसी बेहद प्रिय हैं। ऐसे में इस महीने मां तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जो लोग ग्रह दोष या फिर दरिद्रता की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं, तो उन्हें देवी के समक्ष घी का दीया अवश्य जलाना चाहिए। साथ ही उनकी विधि पूर्ण पूजा-अर्चना करनी चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि एकादशी, मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी का पौधा भूलकर भी न छुएं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख