Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़kharmas 2022 december start date and time surya rashi parivartan dhanu sankranti

16 से खरमास, धनु राशि में जाएगा सूर्य, रूक जाएंगे मांगलिक कार्य

kharmas 2022 december : इस सीजन में नवम्बर के बाद दिसम्बर माह में भी जमकर शादियां हुईं। लेकिन अब दो दिनों के बाद खरमास शुरू हो जाएगा और शादी-विवार पर ब्रेक लग जाएगा। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ेगा।

Yogesh Joshi नगर संवाददाता, नवादाWed, 14 Dec 2022 04:27 PM
share Share

इस सीजन में नवम्बर के बाद दिसम्बर माह में भी जमकर शादियां हुईं। लेकिन अब दो दिनों के बाद खरमास शुरू हो जाएगा और शादी-विवार पर ब्रेक लग जाएगा। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ेगा। थोक किराना मंडी से लेकर शृंगार, फूल-माला, वाहन, बैंड, बैंक्वेट हॉल समेत सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसर जाएगा। कपड़े की दुकानदारी काफी प्रभावित होगी। हालांकि खरमास खत्म होने से एक सप्ताह पूर्व विवाह की खरीदारी दोबारा शुरू हो जाएगी। अब आने वाले साल में मकर संक्रांति के बाद खरमास खत्म होगा। 17 जनवरी 2023 से दोबारा मांगलिक दिन शुरू हो जाएंगे और शादी-विवाह के कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 14 मार्च तक लगातार बैंड बाजा व बारात की धूम रहेगी।

धनु राशि में जाएगा सूर्य, रूक जाएंग मांगलिक कार्य

16 दिसम्बर की रात सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र झा ने बताया कि एक माह बाद मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त होने के बाद मांगलिक दिन शुरू हो जाएंगे। 17 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक शादी-विवाह रचाए जाएंगे। इस दौरान करीब 28 दिन बैंड बाजा व बारात की धूम मचेगी। विगत साल 2021 के मार्च में मांगलिक दिनों का अभाव था लेकिन आने वाले साल में खूब शहनाई बजेगी। जनवरी में 8 दिन, फरवरी में 12 दिन और मार्च में आठ दिन सात फेरे लिए जा सकेंगे। 14 मार्च के बाद से फिर खरमास शुरू होगा। 15 मार्च की रात 8.20 बजे मीन राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ चैत्र का सूर्य होते ही पुन: खरमास शुरू हो जाएगा। फिर अप्रैल में बिसुआ के बाद मांगलिक दिन शुरू होंगे। इस बीच, पंडित झा ने बताया कि शादी के बाद खरमास में भी 16 दिनों तक दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के घर आ-जा सकते हैं।

खरमास के बाद 2023 में मांगलिक दिन:

जनवरी - 17, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी

फरवरी- 1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी

मार्च - 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च

अगला लेखऐप पर पढ़ें