Hindi Newsधर्म न्यूज़Keep these things in mind while offering Arghya to the moon on the day of Sakat Chauth know the fasting rules

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जान लें व्रत नियम

Sakat Chauth 2023 Moontime and What to do and don't: सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आप भी जान लें सकट व्रत नियम-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 05:53 PM
share Share
Follow Us on

Sakat Chauth 2023 Shubh Muhurat, What to do and Don't: संतान की लंबी आयु और खुशहाली की कामना के लिए रखा जाने वाला सकट चौथ व्रत 10 जनवरी, मंगलवार को है। सकट चौथ व्रत हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौथ और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं। भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत संपूर्ण होता है। मान्यता है कि सकट चौथ व्रत के दौरान मांगी गई मन की मुराद पूरी होती है। हालांकि सकट चौथ व्रत में कुछ नियमों का पालन भी जरूरी होता है। आप भी जान लें-

1. काला वस्त्र न पहनें- हिंदू धर्म में काला रंग अशुभता का प्रतीक है। इसलिए किसी मांगलिक या शुभ कार्य के दौरान काले वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। ऐसे में सकट चौथ व्रत में महिलाएं काले रंग के वस्त्र धारण न करें। इस व्रत में लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

2. चंद्रदेव को अर्घ्य देते हुए इन बातों का रखें ध्यान- सकट चौथ व्रत के दौरान भगवान गणेश की पूजा करने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने का विधान है। हालांकि अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखें कि अर्घ्य के दौरान आपके पैरों में जल के छींटे न पड़ें।

3. सकट चौथ व्रत में इस चीज को न करें शामिल- भगवान गणेश की पूजा में कभी भी तुलसी की पत्ती शामिल नहीं करनी चाहिए। भगवान श्रीगणेश को दूर्वा अतिप्रिय है। इसलिए सकट चौथ पूजन में दूर्वा घास जरूर शामिल करें।

4. चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत होता है संपूर्ण- सकट चौथ व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा माना जाता है। बिना चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किए सकट चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें