Karwa Chauth Wishes: चांद में दिखती है,मुझे मेरे पिया... करवा चौथ पर यहां से भेजें अपनों को शुभकानाएं
Happy Karwa Chauth:कल सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखेंगे। इस मौके पर आप आप भी अपने पार्टनर को करवा चौथ की स्पेशल विशेज की लिस्ट से उन्हें शुभकामनाएं भेज सकती हैं।
Karwa Chauth 2023:कल करवा चौथ मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और चांद की पूजा करने के बाद ही व्रत तोड़ती है। करवा चौथ के व्रत की शुरुआत सरगी से होती है और सुहागिनें सूर्योदय से पहले सास द्वारा दी गई सरगी ग्रहण करती हैं और निर्जला व्रत का संकल्प लेती हैं। इसके बाद दिनभर उपवास रखने के बाद सायंकाल को 16 श्रृंगार करती हैं और करवा पूजा में शामिल होती हैं। करवा चौथ के दिन चंद्रदेव की पूजा-अराधना का बड़ा महत्व है। इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता है। पति-पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाने वाले इस पर्व पर पति-पत्नी एक-दूसरे को बेहद खास संदेशों के साथ करवा चौथ की बधाई संदेश भी देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजन को करवा चौथ की बेहद स्पेशल विशेज भेजना चाहते हैं, इन शुभ संदेशों के जरिए उन्हें शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं...
चांद में दिखती है,
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चांद की पूजा से करती हूं
तेरी सलामती की दुआ
तुले लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा
करवा चौथ की बधाई!
जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो यह त्योहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
करवा दो करवा सफल हमारा।
अपने हाथों में चूड़ियां सजाए
माथे पर अपने सिंदूर लगाए,
निकली हर सुहागन चांद के इंतजार में,
रब उनकी हर मनोकामना करे पूरी।
Happy Karwa Chauth 2023!
सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा पिया।
Happy Karwa Chauth 2023!
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पत्नि जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वो स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
करव चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
हैप्पी करवा चौथ!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।