Hindi Newsधर्म न्यूज़Karwa Chauth 2021 Moon Rising Time: Karva Chauth Chand Timing in these 20 cities including Delhi Mumbai and Noida - Astrology in Hindi

Karwa Chauth 2021 Moon Rising Time: करवा चौथ व्रत आज, नोट कर लें दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत इन 20 शहरों में चांद निकलने का समय

सुहागिनों के लिए करना चौथ व्रत बेहद खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर 2021,...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 05:57 PM
share Share

सुहागिनों के लिए करना चौथ व्रत बेहद खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर 2021, दिन रविवार को रखा जाएगा। ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है। इस दिन चांद के निकलने का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से होता है। हर शहर में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है। कुछ जगहों पर चांद नजर आ जाता है, तो कुछ जगहों पर व्रती महिलाओं को चांद के दीदार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। जानिए दिल्ली, नोएडा और मुंबई समेत इन 20 शहरों में चांद निकलने का सही समय-

करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे को न दें ये गिफ्ट, जानिए मान्यता

आपके शहर में चांद निकलने का समय Karwa Chauth 2021 Moonrise Time)

करवा चौथ पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 51 मिनट तक है। वहीं करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 11 मिनट है। लेकिन अलग-अलग स्थानों पर चांद दिखने का समय अलग-अलग हो सकता है।

दिल्ली- 08 बजकर 08 मिनट
मुंबई- 08 बजकर 47 मिनट
बेंगलुरु- 08बजकर 39 मिनट
आगरा- 08 बजकर 07 मिनट
मेरठ- 08 बजकर 05 मिनट
लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट
गोरखपुर- 07 बजकर 47 मिनट
मथुरा- 08 बजकर 08 मिनट
बरेली- 07 बजकर 59 मिनट
सहारनपुर- 08 बजकर 03 मिनट
रामपुर- 8 बजे
इटावा- 08 बजकर 05 मिनट
फर्रुखाबाद- 08 बजकर 01 मिनट
जौनपुर- 07 बजकर 52 मिनट
कोलकाता- 07 बजकर 36 मिनट
जयपुर- 08 बजकर 17 मिनट
देहरादून- 8 बजे
पटना- 7 बजकर 42 मिनट

अगला लेखऐप पर पढ़ें