Hindi Newsधर्म न्यूज़karwa chauth 2020: booking for homes avoiding market for mehndi

karwa chauth 2020: मेहंदी के लिए बाजार से परहेज घरों के लिए बुकिंग

karwa chauth 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद महिलाओं में चार नवंबर को आने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर काफी उत्साह है। बाजारों में और ब्यूटी पार्लरों में अभी से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, गुरुग्रामSun, 1 Nov 2020 01:33 PM
share Share
Follow Us on

karwa chauth 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद महिलाओं में चार नवंबर को आने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर काफी उत्साह है। बाजारों में और ब्यूटी पार्लरों में अभी से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। शनिवार को सदर बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही है। मेहंदी लगाने वालों का कहना है कि दुकान पर मेहंदी लगवाने पर 100 से लेकर 500 रुपये चार्ज होता है। जबकि घर पर बुकिंग कराने पर 500 से 1000 रुपये है।  

सज चुका है करवाचौथ के सामान की दुकानें:
करवाचौथ को लेकर बाजार में दुकानें सज गई है। इस समय दुकानों पर डिजाइनर थाली, छन्नी और लोटा आदि आकर्षक पोटली देखी जा रही है। इसके अलावा फूलों से बना गले का हार, ईयर रिंग, टीका, हथफूल और बालों को सजाने के लिए खास एक लड़ी दुकानों पर लटकती दिखी। करवाचौथ तीन दिन बाकी है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

महिलाएं एडवांस में बुकिंग करवा ली: 
वहीं मेकअप आर्टिस्ट, सैलून वालों व ब्यूटी पार्लरों ने भी इस त्योहार को भुनाने के लिए खास प्रबंध किए हुए हैं। ब्यूटी पार्लर वाले महिलाओं के लिए पैकेज सिस्टम लेकर आए हैं। कई महिलाएं संक्रमण के डर से पार्लर जाने से परहेज कर रही हैं। ऐसे में पार्लर वाले उन्हें घर में ही मेकअप करने के आफर दे रहे हैं। कई महिलाओं ने मेकअप आर्टिस्ट से एडवांस में बुकिंग करवा ली है। 

आगे देखें कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mehndi design (@mahandidesign) on

डोर टू डोर सर्विस भी दिए जा रहे हैं:
करवाचौथ को लेकर ग्राहकों के लिए खास 1500 रुपये के मेकअप पैकेज में थ्रेडिंग, अपर लिप्स, फेशियल, हेयर कट, ब्लीच, फुल आर्म वैक्स, हेड मसाज एवं हैंडवाश व अन्य है। कुछ सैलून वाले अपने स्पेशल पैकेज में मेहंदी साथ में मुफ्त दे रहे हैं। ब्यूटी पार्लर की संचालिक योगिता कटारिया ने कहा कि महिलाओं का मेकअप करते समय पूरा स्टाफ कोरोना नियमों का पालन करता है। करवाचौथ पर वो महिलाओं के लिए स्पेशल पैकेज लाई हैं। जो पैकेज पहले 2500 का था अब वो केवल 1800 में उपलब्ध है। डोर टू डोर सर्विस भी दिए जा रहे हैं।

 

 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें