Hindi Newsधर्म न्यूज़Karva Chauth chand these things to be present on puja thali

karwa chauth 2018: अर्घ्य देते समय पूजा की थाली में इन चीजों का होना है जरूरी

करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हालांकि आजकल पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखने लगे हैं। पूरा दिन व्रत रखने  के बाद...

लाइव हिन्दुस्तान टीम   नई दिल्लीSat, 27 Oct 2018 08:59 AM
share Share
Follow Us on

करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हालांकि आजकल पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखने लगे हैं। पूरा दिन व्रत रखने  के बाद रात को चांद देखकर व्रत खोला जाता है। इसी दौरान चांद को अर्घ्य देते समय पूजा की थाली में कुछ चीजों का होना जरूरी है। आइे जानते हैं

1. दिनभर व्रत रखने के बाद, दिन में पूजा और कथा सुनने के बाद शाम को जब महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं, तो उनकी पूजा की थाली में ये चीज़ें होनी बहुत ज़रूरी है। छलनी, आटे का दीपक, फल, ड्राईफ्रूट, मिठाई और दो पानी के लोटे- एक चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए और दूसरा वो जिससे आप पहले पति को पानी पिलाती हैं और फिर वो आपको पिलाते हैं।

Karwa Chauth 2018: आज महिलाएं रखेंगी करवाचौथ का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

पति को पहले पानी इसलिए पिलाया जाता है कि हम उन्हें परमेश्‍वर मानकर पहले उन्हें भोग लगाते हैं और फिर उसे ख़ुद भी खाते हैं। जिस तरह हम नवरात्रि, शिवरात्रि आदि व्रत में पहले भगवान को भोग लगाते हैं, फिर उसे ग्रहण करते हैं, ठीक उसी तरह करवाचौथ के दिन पति को परमेश्‍वर मानकर पहले उन्हें भोग लगाया जाता है और फिर ख़ुद उसे ग्रहण किया जाता है। अर्घ्य वाले लोटे का पानी न पीएं। फिर आप पति को फ्रूट, ड्राईफ्रूट और मीठा खिलाएं और पति भी आपको ये सब चीज़ें खिलाएंगे।

karwa chauth 2018 आज: शादी के बाद बहुत खास होता है पहला करवा चौथ, जानिए क्यों

2. अर्घ्य देते जाते समय वो चुन्नी साथ ज़रूर ले जाएं, जिसे आपने कथा सुनते समय पहना था। चंद्रमा को छलनी में दीया रखकर उसमें से देखें, फिर उसी छलनी से तुरंत अपने पति को देखें। छलनी में दीया रखने का रिवाज़ इसलिए बना, क्योंकि पहले के ज़माने में जब स्ट्रीट लाइट्स नहीं हुआ करती थीं, तो महिलाएं चांद देखने के बाद छलनी में रखे दीये के प्रकाश से अपने पति को देख सकें। कई लोग जलते हुए दीये को पीछे फेंक देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। आप उस आटे के दीये को वहीं जलता हुआ छोड़ आएं। कई लोग दीये के बुझने को भी अपशकुन मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है यदि तेज़ हवा से दीया बुझ भी जाता है, तो उससे कोई अपशगुन नहीं होता है।

3. फिर घर आकर साथ मिलकर खाना खाएं।

4. किसी भी पूजा के दिन सात्विक यानी बिना लहसुन-प्याज़ वाला खाना खाया जाता है, इसीलिए करवाचौथ के दिन भी ऐसा ही सात्विक भोजन करें। किसी भी तरह का तामसिक आहार न लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें