Hindi Newsधर्म न्यूज़Jaya Kishori Motivational Thoughts: These positive quotes motivational speaker jaya kishori will change your life - Astrology in Hindi

जया किशोरी की इन मोटिवेशनल बातों से जीवन की राह होगी आसान, नजर आएंगे सकारात्मक बदलाव

Jaya Kishori Motivational Thoughts: देश-दुनिया की प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के अच्छे विचार जीवन में सकारात्मक बदलावों लाने में बहुत मदद करते हैं। चलिए उनके लोकप्रिय कोट्स पढ़ते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 07:36 PM
share Share

Motivational Thoughts: जया किशोरी देश की प्रसिद्ध कथावाचिका है। वह भगवान श्रीकृष्ण की परमभक्त हैं। उन्हें अध्यात्म से गहरा जुड़ाव है और लोगों को आध्यात्म से जुड़ने के लिए मोटिवेशन देती हैं। जया किशोरी युवाओं के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं। लोग उनके भजनों और प्रवचनों को सुनना बहुत पसंद करते हैं। जया किशोरी के सकारात्मक विचार हर किसी को प्रभावित करते हैं और उनके शब्द जीवन में खुश रहने और तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। चलिए सुखी जीवन और पॉजिटिविटी के लिए जया किशोरी के कुछ खास मोटिवेशनल कोट्स पढ़ते हैं।

"समय के अनुसार आपको बदलना पड़ता है। जब श्रीराम आए, तब समय अलग था। लेकिन वही जब श्रीकृष्ण आए, तब समय अलग था। श्रीराम आपको सिखाते है मर्यादा में रहते कैसे हैं? उस वक्त जरूरी यही था कि मर्यादा में रहना सिखाया जाए। लेकिन श्रीकृष्ण आपको सिखाते हैं कि मर्यादा में रखते कैसे हैं? कि रहकर बहुत समझा दिया। अब तुम नहीं समझ रहें। अब मैं तुमको रखना समझाता हूं। तो तुम अच्छे तो मैं अच्छा, तुम बुरे तो मैं बुरा।"

"दुनिया गोल है। चीजें घूमकर आती हैं। आज अगर किसी को मदद की जरूरत हैं और उसकी आंखें ढूढ़ रही हैं अरे कोई तो मेरी मदद कर दें, लेकिन उस वक्त आप सामने से यह निकलकर सोच गए कि हमें क्या? किसी दिन आपको भी मदद की जरूरत पड़ेगी। तब सामने से लोग यही सोचते हुए निकल रहे होंगे कि हमें क्या?"

"गुरु वही अच्छे, जो आपको भगवान से जोड़े ना कि खुद से। अगर वह आपको खुद से जोड़ रहे हैं कि गुरु से मिलने के बाद आपके घर में भगवान की फोटो तो छोटी हो गई और गुरु की फोटो बड़ी हो गई। भगवान के नाम कम हो गए और गुरु की मालाएं बड़ी हो गई हैं तो मुझे लगता है कि फिर वह गुरु सही नहीं हैं।"

"गुस्सा आता नहीं है, गुस्सा लाया जाता है। अगर गुस्सा आ जाता, तो गुस्सा हर किसी के सामने आता। अपने से बड़े के सामने क्यों नहीं आता? जब बॉस चिल्लाता है तब बॉस को थप्पड़ क्यों नहीं लगाते? बॉस को क्यों नहीं गालियां सुनाते? क्योंकि पता है कि अगर कुछ बोल दिया तो नौकरी चली जाएगी, लेकिन जब आपको दिखता है कि आपके सामने ऐसा कोई है, जो आपका इतना बुरा नहीं कर सकता है तब आप उसके सामने अपना गुस्सा खोल देते हैं।"
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें