Hindi Newsधर्म न्यूज़Jaya Kishori Motivational Quotes: Read these Motivational thoughts of jaya kishori for positive changes in life

Motivational Thoughts :समय अच्छा हो या बुरा... जया किशोरी के इन विचारों से निराशा होगी दूर

Jaya Kishori Motivational Quotes:प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी जी के मोटिवेशनल विचार लोगों को सकारात्मक रहने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आइए पढ़ते हैं उनके अनमोल विचार...

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 06:17 AM
share Share
Follow Us on

Motivational Speaker Jaya Kishori Spritual Thoughts : प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी जी युवाओं की इंस्पिरेशन हैं। लोग उनके मोटिवेशनल विचारों से बहुत प्रभावित होते हैं। वह अक्सर लोगों को सच्चाई , अच्छाई और धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।   उनके प्रवचनों और भजनों की देश-दुनिया में प्रशंसा होती है। वह भागवत गीता , भजन-कीर्तन के माध्यम से लोगों को अध्यात्म से जुड़ने के लिए इंस्पायर करती हैं। जया किशोरी जी अपने प्रवचन के माध्यम से मानवता के मूल्यों का मार्गदर्शन करती हैं। आइए उनके कुछ मोटिवेशनल विचार पढ़ते हैं।

समय अच्छा हो या बुरा , कुछ ना कुछ सीखा के जाएगा।

व्यक्ति की हरकतें बता देंगी की ,उसकी बातों में कितनी सच्चाई है।

आजकल खुश दिखते सब है ,होते कम है।

मनचाही जिंदगी बनती नहीं , बनानी पड़ती है।

सफलता प्राप्त करना बड़ी बात नहीं है ,
पर सफलता को सम्भाले रखना बड़ी बात है।

अपने आप को बड़ा बोलने से कोई बड़ा नहीं हो जाता।
बड़प्पन तो तब नजर आए जब काम आप करें और तारीफ दुनिया करें।

कितनी भी जगह बदल लो ,
जब तक खुद की बुरी आदतों को
नहीं बदलोगे हर जगह दुखी रहोगे।

अगर कोई आपका सम्मान इसलिए कर रहा है,
क्योंकि वो आपसे डरता है , तो उसे सम्मान नहीं कहते हैं।

हर फैसला अगर हम ही कर लेंगे ,
तो फिर वक्त क्या करेगा ।

अगर जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हो ,
तो अपने विचारों को चुनना सीखो ।

ईश्वर के आगे झुक जाओ ,
दुनिया के आगे झुकना नहीं पड़ेगा ।

लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे है ।
अब थोड़ा खुद से भी कर लेते है ।

शिक्षा वाणी से देने के बजाए ,
आचरण से दी जाये तो ज्यादा प्रभावशाली होती है।

बोलने में समय नहीं लगता पर उन
शब्दों को निभाने में जिन्दगी लग जाती है ।

हिंसा नहीं करनी है, बस हिस्सा नहीं बनना है, बदलाव आ जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें