Hindi Newsधर्म न्यूज़January 2023:The year is starting with this fast know which fasts and festivals will be there in the first of the new year 2023

January 2023- इस व्रत से हो रही है साल की शुरुआत, जानें नए साल के पहले में होंगे कौन से व्रत और त्योहार

नए साल 2023 की शुरुआत ही व्रत और त्योहारों से हो रही है। नए साल के पहले महीने की दो तारीख को पुत्रदा एकादशी है। इसके अलावा मकर संक्रांति और माघ माह के स्नान भी इसी दिन से शुरू होंगे। गुप्त नवरात्रि भी

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 05:19 AM
share Share

नए साल 2023 की शुरुआत ही व्रत और त्योहारों से हो रही है। नए साल के पहले महीने की दो तारीख को पुत्रदा एकादशी है। इसके अलावा मकर संक्रांति और माघ माह के स्नान भी इसी दिन से शुरू होंगे। गुप्त नवरात्रि भी जनवरी के महीने में शुरू होंगे। कुल मिलाकर नए साल का पहला महीना व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है। 

पुत्रदा एकादशी : 2 जनवरी
पौष पूर्णिमा - 6 जनवरी
माघ स्नान प्रारंभ - 6 जनवरी
गणेश संकष्ट चतुर्थी - 10 जनवरी
लोहड़ी पर्व - 13 जनवरी
मकर संक्रांति - 14 जनवरी
माघ (मौनी) आमावस्या - 21 जनवरी
गुप्त नवरात्रि प्रारंभ - 22 जनवरी
वसंत पंचमी - 26 जनवरी
रथ सप्तमी - 28 जनवरी
गुप्त नवरात्रि समाप्त - 30 जनवरी

अगला लेखऐप पर पढ़ें