Janmashtami 2022 Pujan Time: जन्माष्टमी आज, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त
Krishna Janmashtami 2022 Pujan Time in Different Cities: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा की जाती है।
Janmashtami 2022 Pujan Subh Muhurat: जन्माष्टमी का पावन पर्व 19 अगस्त 2022, शुक्रवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। ज्योतिर्विद पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 4:58 बजे तक है। इस दिन ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक है। छत्र नामक औदायिक योग भी बन रहा है। व्रत रहने वाले 20 की सुबह पारण करेंगे, उससे पहले रोहिणी नक्षत्र भी मिल जा रही है। इसलिए इस वर्ष जन्माष्टमी अत्यंत शुभकारी है।
अन्य शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त-
12:16 ए एम से 01:01 ए एम, अगस्त 19 - पुणे
12:03 ए एम से 12:47 ए एम, अगस्त 19 - नई दिल्ली
11:50 पी एम से 12:36 ए एम, अगस्त 19 - चेन्नई
12:09 ए एम से 12:53 ए एम, अगस्त 19 - जयपुर
11:57 पी एम से 12:43 ए एम, अगस्त 19 - हैदराबाद
12:04 ए एम से 12:48 ए एम, अगस्त 19 - गुरुग्राम
12:05 ए एम से 12:49 ए एम, अगस्त 19 - चण्डीगढ़
11:18 पी एम से 12:03 ए एम, अगस्त 19 - कोलकाता
12:20 ए एम से 01:05 ए एम, अगस्त 19 - मुम्बई
12:01 ए एम से 12:46 ए एम, अगस्त 19 - बेंगलूरु
12:21 ए एम से 01:06 ए एम, अगस्त 19 - अहमदाबाद
12:03 ए एम से 12:46 ए एम, अगस्त 19 - नोएडा
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर में 19 अगस्त को श्रीकृष्ण लीला व गौड़िय नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने कहा कि मंदिर में शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर सुबह 7 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक संकीर्तन एवं भव्य आरती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।