Janmashtami 2022 : इस वर्ष जन्माष्टमी अत्यंत शुभकारी, नोट कर लें पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिर्विद पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 4:58 बजे तक है।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे देखते हुए जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालु व्रत रहकर भगवान कृष्ण की आराधना करेंगे तो शहर में विभिन्न स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजन अर्चन की जाएगी।
जलकल भवन में परंपरागत तरीके से भगवान कृष्ण की झांकी निकलती है। वहां झांकी सजाई जा रही है। पुलिस लाइन में भी जन्माष्टमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रजही कैंप, आरपीएफ बैरक, रेलवे स्टेशन रोड, विष्णु मंदिर, मोहद्दीपुर राधा-कृष्ण मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Rashifal : 19 अगस्त को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
ज्योतिर्विद पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 4:58 बजे तक है। इस दिन ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक है। छत्र नामक औदायिक योग भी बन रहा है। व्रत रहने वाले 20 की सुबह पारण करेंगे, उससे पहले रोहिणी नक्षत्र भी मिल जा रही है। इसलिए इस वर्ष जन्माष्टमी अत्यंत शुभकारी है।
दो वर्ष बाद दिखेगी जन्माष्टमी की धूम
कोरोना काल में लगातार दो वर्षों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सादगी पूर्वक मनाया गया। इस वर्ष जन्माष्टमी की धूम दिखेगी। दर्जनों जगहों पर जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किए जाते हैं। झांकी आकर्षण का केन्द्र होती है। इस बार भी यहां भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अन्य जगहों पर भी मूर्ति स्थापित कर जन्माष्टमी की तैयारियों में विभिन्न समितियां जुट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।