JAC 8th Result 2023: झारखंड बोर्ड जैक 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 94.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए, जिनमें 5,15,688 सफल रहे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए, जिनमें 5,15,688 सफल रहे। फेल कर गए बच्चों के लिए जैक विशेष परीक्षा लेगा। इसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं, नौवीं व 11वीं का परिणाम भी अगले सप्ताह तक जैक जारी कर देगा। रिजल्ट जारी होने के साथ 12 जून से स्कूल खुलने के बाद नामांकन का दौर शुरू होगा।
JAC 8th Result 2022: यूं चेक कर सकेंगे जैक रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 1वीं के छात्र JAC Class 8 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।