Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU TEE June 2023: IGNOU TEE datesheet released at ignou ac in

IGNOU TEE June 2023: इग्नू टीईई की डेटशीट ignou.ac.in पर जारी

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से इग्नू टीईई जून 2023 की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेटशीट फरवरी 23 को जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डे

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 07:51 PM
share Share
Follow Us on

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से इग्नू टीईई जून 2023 की रिवाइज्ड टेंटेटिव डेटशीट फरवरी 23 को जारी कर दी गई है।   विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डेटशीट देखी जा सकती है। रिवइज्ड डेटशीट के अनुसार एग्जामिनेशन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जामिनेशन  जून से 6 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। अभी यह टेंटेटिव डेटशीट है। 

 


इग्नू जून टीईई 2023 का डेटशीट : ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

IGNOU TEE June 2023 डेटशीट चेक करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक "June 2023 of IGNOU डेटशीट पर क्लिक करें।
डेटशीट डाउनलोड करें और डेटशीट देखने के बाद इसकी हार्ड कॉपी प्रिंटआउट करके रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें