Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Surya: There will be turmoil in the lives of these zodiac signs for 1 month when the Sun Transit happen

30 दिनों तक इन राशियों के जीवन में मचेगी हलचल, जब सूर्य बदलेंगे चाल

Sun Transit 2023: अगले महीने सूर्य अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित भी हो सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 07:00 AM
share Share

Surya Transit: सभी ग्रहों के राजा माने जाते हैं सूर्य देव। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर विशेष महत्व रखता है। सूर्य देव हर 30 दिनों पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। जल्द ही सूर्य अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित भी हो सकता है। 16 दिसंबर के दिन सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। शाम 3:58 के बाद वृश्चिक राशि से धनु राशि में सूर्य गोचर करेंगे। सूर्य देव के इस गोचर से कुछ राशियों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। 

वृषभ राशि
वृषभ राशि के आठवें भाव में सूर्य गोचर करने वाले हैं। ऐसे में सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है। इस समय आपको संपत्ति या शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना चाहिए। घर में कलह-क्लेश का माहौल भी बन सकता है। वहीं, आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है।

मिथुन राशि
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद नहीं माना जा रहा है। सूर्य देव आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य के गोचर से वैवाहिक जीवन में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। साथी के साथ तू तू मैं मैं की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर मिले-जुले परिणाम लेकर आया है। आपके छठे भाव में सूर्य गोचर करने वाले हैं। ऐसे में आपको सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो सकते हैं। इसलिए इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य को लेकर आपका खर्च भी बढ़ सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें