Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope June 16 Aries zodiac should not malice their mind and Libra zodiac will get closer to their life partner condition of other zodiac signs

राशिफल 16 जून : मेष राशि के जातक मन को मलिन होने से रोकें और तुला राशि की बढ़ेगी जीवनसाथी से घनिष्‍ठता, अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में हैं। शु्क्र वृषभ राशि में हैं। राहु,बुध और सूर्य मिथुन राशि में हैं। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। ग्रहों की...

Manju Mamgain ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरMon, 15 June 2020 08:50 PM
share Share
Follow Us on
राशिफल 16 जून : मेष राशि के जातक मन को मलिन होने से रोकें और तुला राशि की बढ़ेगी जीवनसाथी से घनिष्‍ठता, अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में हैं। शु्क्र वृषभ राशि में हैं। राहु,बुध और सूर्य मिथुन राशि में हैं। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। ग्रहों की स्थिति देखकर डरावनी स्थिति सामने आ रही है। सूर्य का संक्रमित होना भयावह है। गुरु, शुक्र और शनि तीनों का वक्री गति से चलना भयावह है। बहुत कठिन दौर है। बहुत बचकर चलना है। ईश्‍वर में आस्‍था बढ़ानी है। पूजा-पाठ करना है। लॉकडाउन खुला है लेकिन आप सभी को अपनी सुरक्षा खुद करनी है। जो भी खुद को ठीक से रखने के लिए करना है जरूर करें।

राशिफल-
मेष-ओजस्‍वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। बस मन को मलिन होने से रोकें। सूर्यदेव को जल देते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है।

वृषभ-नकारात्‍मक उर्जा का संचार आपके बहुत नजदीक में चलेगा। उसमें शामिल न हों। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू मैं-मैं से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। संक्रमण से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। फिर भी डर कर रहें। अपने उच्‍चाधिकारियों से पंगा न लें। प्रेम मध्‍यम गति से चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संक्रमण की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है आपकी। प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-स्थिति थोड़ी गड़बड़ है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम चल रहा है। ताम्रपात्र दान करें।

तुला-जीवनसाथी से घनिष्‍ठता बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-रोग,ऋण और शत्रु पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति थोड़ी ठीक कही जाएगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-जो लोग सैन्‍य बल, वर्दी और लिखने-पढ़ने से सम्‍बन्धित काम करते हैं उनके लिए यह समय ठीक है। लेकिन सभी को स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना है। धनु राशि के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं चल रहा है। प्रेम में कहासुनी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा पहले से बेहतर कहा जाएगा। हनुमान अष्‍टक का पाठ करें।

मकर-घर में कुछ खरीदारी सम्‍भव है। कुछ उत्‍सव सा माहौल हो सकता है। लेकिन कलहकारी स्थिति भी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता की तरफ जाएगा। उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अजीब स्थिति में रहेगा। निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा। व्‍यापार ठीक ठाक रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-धनदायक समय है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर केवल ध्‍यान दें। व्‍यापार ठीक ठाक चलने लगेगा। सफेद वस्‍तु केवल पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!
अगला लेखऐप पर पढ़ें