Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope December 6: Aries zodiac sign should avoid discord Gemini will have to pay attention to health know about all zodiac signs

राशिफल 6 दिसंबर : मेष राशि के लोग कलह से बचें, मिथुन को देना होगा सेहत पर ध्यान, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। लगभग आज पूरी दोपहर तक रहेंगे। शुक्र तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध, केतु अभी भी वृश्चिक राशि में बने हुए हैं। गुरु और शनि का...

Manju Mamgain ज्‍योषिताचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSun, 6 Dec 2020 05:40 AM
share Share
Follow Us on

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। लगभग आज पूरी दोपहर तक रहेंगे। शुक्र तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध, केतु अभी भी वृश्चिक राशि में बने हुए हैं। गुरु और शनि का युग्‍म मकर राशि में बना हुआ है। मंगल मीन राशि के बने हुए हैं। ग्रहों की स्थिति अभी थोड़ी खराब ही चल रही है। अपना ध्‍यान रखें।

राशिफल-
मेष-कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। संतान पक्ष को अच्‍छे से लेकर चलें। इस समय मध्‍यम स्थिति चल रही है। भगवान शिव की अराधना करें।

वृषभ-खट्टा मीठा बना रहेगा। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक चल रहा है। फिर भी भावुक कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। लेकिन आप उर्जावान बने हुए हैं। कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। तरक्‍की करेंगे। निर्णय अपने लोगों से सलाह मशविरा करके लें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। आप तरक्‍की करते दिख रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति सही होती दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क-अच्‍छी स्थिति है। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्धता है जीवन में। धन का आगमन हो रहा है। व्‍यवसायिक तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम की स्थिति में ठहराव के फेज में आ चुके हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-चली आ रही परेशानी दूर होगी।वित्‍तीय संकट से उबर जाएंगे। प्रेम में न उलझें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें।अपनी सेहत पर भी ध्‍यान दें। बाकी व्‍यवसाय आपकी सही हो जाएगी। सूर्यदेव की उपासना करें, उन्‍हें जल अर्पित करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-चिंतित बना रहेगा मन। आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है लेकिन मन खर्च को लेकर परेशान रहेगा। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-स्थिति व्‍यापारिक और आर्थिक ठीक हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बदलाव के दौर में है। लेकिन अच्‍छा होगा। कोई परेशानी की बात नहीं है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा होगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलने के योग हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है आपको। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-विपरीत परिस्थितियों से आप आगे निकल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक स्थिति भी आपकी अच्‍छी चलने लगी है। लाल वस्‍तु पास रखें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-थोड़ा ध्‍यान देकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-आनंददायक जीवन जीने का वक्‍त आ गया। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा जो लोग शादीशुदा हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य संभाल कर चलें। प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं।भगवान शिव की अराधना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें