Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope 1 May People of Leo zodiac can live with imaginary fear and scorpio zodiac people dont trust blindly

राशिफल 1 मई : सिंह राशि के जातक काल्पनिक भय से रह सकते हैं परेशान और वृश्चिक राशि न करें आंख बंद करके भरोसा, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और बुध मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। कल से यदि हम तुलना करें तो पूरे जनमानस में एक...

Pratima Jaiswal ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरThu, 30 April 2020 08:46 PM
share Share

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और बुध मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। कल से यदि हम तुलना करें तो पूरे जनमानस में एक सकारात्‍मकता आई है। चंद्रमा का स्‍वग्रही और मजबूत होना अत्‍यंत सकारात्‍मक है। चंद्रमा मन का मालिक है। मानसिक स्थिति को बहुत प्रभावित करता है। मन से बहुत सारी चीजें जीती जा सकती हैं। ईश्‍वर ने चाहा तो आने वाला दिन अच्‍छा होगा।लेकिन अभी इस लड़ाई को थोड़ा धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। जब तक गुरु लौटकर अपने घर में नहीं आ रहे हैं, तब तक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। लेकिन छोटे ग्रह मूवमेंट करके कुछ अच्‍छी स्थिति ला सकते हैं इसलिए यह थोड़ा बेहतर समय जरूर कहा जाएगा।


मेष-घर में कुछ खुशियां आ सकती हैं। मानसिक तौर पर सुदृढ़ हो सकते हैं। व्‍यवसाय की चिंता न करें। ओवरऑल आपका समय ठीक दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

वृषभ-सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। बहुत अच्‍छा होगा आपके साथ। शारीरिक, प्रेम और व्‍यापार सब ठीक है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन-एक अच्‍छी स्थिति दिखने लगी है। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। निर्णय लेने की क्षमता में थोड़ी परेशानी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। मां काली की अराधना करें।

कर्क-शारीरिक-मानसिक तौर पर एक अच्‍छी स्थिति है। पहले से बेहतर चल रहे हैं आप। निर्णय की समीक्षा करके ही आगे बढि़ए। प्रेम में दूरी, व्‍यवसायिक स्थिति भी थोड़ी मध्‍यम दिख रही है। हनुमान जी की अराधना करें।

सिंह-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा। काल्‍पनिक भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-बेहतर स्थिति है। हर दृष्टि से ठीक होते जा रहे हैं।बस कोई रिस्‍क न लें। ईश्‍वर सब अच्‍छा करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार तीनों पहले से बेहतर दिख रहे हैं। गणेश जी की अराधना करें।

तुला-शारीरिक तौर पर कोई रिस्‍क न लें। मानसिक तौर पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कभी बहुत खुश तो कभी बहुत दु:खी होंगे। व्‍यापार को लेकर थोड़े चिंतित जरूर रहेंगे। मध्‍यम समय है। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें।

वृश्चिक-समय में थोड़ा सुधार है। बहुत भरोसा नहीं कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम दिखाई पड़ रही है। हनुमान जी की अराधना करें, मानसिक तौर पर।

धनु-जोखिम भरा समय है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी आ सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। चाहे प्रेम हो या व्‍यापार। भगवान शिव की अराधना करें।

मकर-कुछ अच्‍छी स्थिति जुड़ सकती है आपके साथ।स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति और प्रेम की स्थ्‍िाति पहले से बेहतर दिख रही है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत आपकी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। व्‍यापारिक क्षेत्र में भी कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-सोचने-समझने की शक्ति पहले से बढ़ी है। कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। शादी तय हो सकती है। नवप्रेम की शुरुआत हो सकती है। बेहतर समय है, बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें। सब अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

अगला लेखऐप पर पढ़ें