Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope 1 June Scorpio will get wealth and pisces will find love know the condition of other zodiac signs

राशिफल 1 जून : वृश्चिक राशि को धन की प्राप्ति और मीन राशि के जातकों पर बरसेगा प्रेम, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। गुरु,...

Pratima Jaiswal ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSun, 31 May 2020 07:58 PM
share Share
Follow Us on

ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। धनु राशि में केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। गुरु, शुक्र और शनि तीनों वक्री गति से चल रहे हैं। यह जनमानस के लिए ठीक नहीं है। बुध और राहु एक साथ हैं। हालांकि इनका संयोग बहुत खराब नहीं माना जाता है लेकिन त्‍वचा, स्‍नायु मंडल और वित्‍तीय संकट ये तीनों स्थिति बनी रह सकती है।

राशिफल-
मेष-
शत्रु उपद्रव सम्‍भव है। छोटी-मोटी बीमारियां भी आपको परेशान करेंगी लेकिन कुछ नुकसान नहीं होगा। हरी वस्‍तु दान करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम ठीक है। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें।


वृषभ-भावनाओं पर काबू रखें। पढ़ने-लिखने पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक-ठाक है। बस तू-तू, मैं-मैं में न उलझें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चल रहा है। शनिदेव की अराधना करें।

मिथुन-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है। घर में कुछ अच्‍छी वित्‍तीय बातें हो सकती हैं लेकिन कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-स्थिति बेहतर हो रही है। योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार तीनों में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। पहले से बेहतर स्थिति है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-वाणी पर नियंत्रण रखें। अपनों से न उलझें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार पहले से बेहतर हुआ है। भगवान विष्‍णु की वंदना करते रहें।

कन्‍या-आपका कद बढ़ रहा है। शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक सम्‍पन्‍नता की ओर जा रहे हैं। योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। जिसकी जरूरत है उसकी उपलब्‍धता हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम चलेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। सिरदर्द से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें।

वृश्चिक-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्‍ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अच्छे दिखाई पड़ रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

धनु-राजनीतिक लाभ मिलेगा। रोजगार में तरक्‍की मिलेगी। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। शत्रु परास्‍त होंगे। सम्‍मान, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान देकर चलें। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा है। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा बीतेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है बाकी सब ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें