Holi Wishes: इन Top 10 शायरी, SMS, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें होली की बधाई
Holi Wishes in Hindi: 25 मार्च के दिन रंगारंग होली धूम-धाम से मनेगी। इन प्यार भरी शुभकामनाओं को शेयर कर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कहें हैप्पी होली।
Happy Holi Wishes 2024: पूरा देश सतरंगी होने के लिए तैयार है। 25 मार्च को खूब खूब उड़ेगा गुलाल, पीला, हरा नीला और लाल। होली के इस आनंददायक उत्सव में झूमने के लिए हो जाएं तैयार। होली के शुभ मौके पर अपने कारीबियों को होली की बधाई देने के लिए शेयर करें ये शायरी, मैसेज और कोट्स-
होली की शुभकामनाएं
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली...
होली की शुभकामनाएं
ये रंगो का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है...
होली की शुभकामनाएं
एक दूसरे को जम के रंग लगाओ,
नाचो-गाओ और ठुमके लगाओ,
हंसो-हंसाओं और खुशी मनाओ,
गुझिया-मिठाई खाओ और खिलाओ...
होली की शुभकामनाएं
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है...
होली की शुभकामनाएं
होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा,
पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो है असली रंग हमारी जिदंगी के,
जितना रंगों उतना गहरा होता ही जाएगा.
होली की शुभकामनाएं
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।