Hindi Newsधर्म न्यूज़Holi 2024 Wishes: Wish Holi with these top 20 shayari SMS messages quotes greetings wishes photos wallpaper instagram status

Holi 2024 Wishes: इन टॉप 20 शायरी, मैसेज, कोट्स और शुभकामनाओं से दें होली की बधाई

Holi Wishes in Hindi: 25 मार्च के दिन पूरे विश्व में रंगों वाली होली मनाई जाएगी। अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को होली विश करने के लिए शेयर करें ये शानदार शुभकामनाएं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 09:59 AM
share Share

Happy Holi Wishes 2024: सभी बड़े उल्लास और खुशी के साथ होली का त्योहार मनाते हैं। 25 मार्च के दिन शुभ योग में ये पर्व मनाया जाएगा। होली त्योहार का संबंध रंगों से है। लोग होली पर एक दूसरे को रंग लगाते हैं, गुजिया खिलाते हैं और दोस्तों से मिलने भी जाते हैं। इसलिए होली के इस शुभ मौके पर इन प्यार भरी शायरी और शुभकामना संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को होली की बधाई दें-

होली की शुभकामनाएं 

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार। 

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने  सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”

अगला लेखऐप पर पढ़ें