Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej vrat date and Ganesh Chaturthi vrat date be observed on 18 September same date

क्या एक दिन रखा जाएगा Hartalika Teej और Ganesh Chaturthi व्रत

Hartalika Teej vrat date and Ganesh Chaturthi vrat dateइस दिन महिलाएं सोलह शृंृंगार कर शिव पार्वती का व्रत रखती है। पारंपरिक त्यौहार को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है। इनके भीड़ से शहर के बाजार

Anuradha Pandey हिंदुस्तान टीम, सीतामढ़ीSat, 16 Sep 2023 07:06 PM
share Share
Follow Us on

इस साल हरतालिका तीज व गणेश चतुर्थी पर्व दोनों एक ही तिथि 18 सितंबर को मनायी जाएगी। तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण इस बार दोनों पर्व एक ही दिन होगी। दिन में जहां हरतालिका तीज सुहागिनें मनाएगी। वहीं रात में चौठचंद पर्व होगी। हिन्दु पंचांग के अनुसार, 18 सितंबर को ही हरतालिका तीज व्रत के साथ गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत होगी। पं. सुबोध ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 09.20 से तृतीया तिथि शुरू होगी। जो दूसरे दिन 18 सितंबर को 10.15 तक रहेगी। यानि उदया तिथि में सूर्योदय होने से तीज 18 सितंबर को ही मनाई जाएगी। इसी दिन होगी गणेश चतुर्थी पर्व : वहीं 18 सितंबर को सुबह 10.15 बजे के बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश उत्सव की शुरूआत हो जाएगी। चतुर्थी तिथि 19 सितंबर को सुबह ग।

सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ मनाया जाने वाला हरितालिका तीज पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। पर्व को लेकर खरीदारी शुरू हो गई है। महिलाएं साड़ी, आभूषण, शृंृंगार की दुकानों पर खरीदारी करनी शुरू कर दी है। सुहागिनों का पर्व हरितालिका तीज 18 सितंबर को मनाई जाएगी। पर्व के लिए महज चार दिन बचे हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए दुकानों में रौनक बढ़ गई है। इस दिन महिलाएं सोलह शृंृंगार कर शिव पार्वती का व्रत रखती है। पारंपरिक त्यौहार को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है। इनके भीड़ से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। सुहागिनी चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, कुमकुम, महावर, नेल पॉलिश, बिछिया, मेहंदी, काजल, साड़ी आदि की खरीदारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें