Hartalika Teej : इस दिन रखा जाएगा हरितालिका तीज व्रत, नोट कर लें संपूर्ण पूजा विधि
सुहागिन महिलाएं इस दिन को भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के लिए सुहागन महिलाएं यह व्रत करती हैं और लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत करती हैं।
हरितालिका तीज व्रत 18 सितंबर, सोमवार को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी और सोलह शृंगार करके श्रद्धा, उल्लास से भगवान शिव और पार्वती का पूजन-अर्चन करेंगी। सुहागिन महिलाएं इस दिन को भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के लिए सुहागन महिलाएं यह व्रत करती हैं और लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत करती हैं।
मान्यता है कि इस दिन मां पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति के रूप में वरण किया था। पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 17 सितंबर रविवार को सुबह 9:31 से शुरू हो जाएगी, जो 18 को सोमवार सुबह 10:27 दिन तक रहेगी। इसलिए उदयातिथि में तीज व्रत 18 को रखा जाएगा।
पूजा विधि
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
- स्नान के बाद भगवान शिव और माता गौरी की मिट्टी की मूर्ति बनाएं या फिर बाजार से लाई मूर्ति का पूजा में उपयोग करें।
- व्रती महिलाएं माता गौरी और भगवान शिव की मूर्ति को एक चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर स्थापित करें।
- शिव-गौरी का विधि विधान से पूजन करें।
- माता गौरी को सुहाग की 16 समाग्री अर्पित करें।
- भगवान शिव को बेल पत्र, गाय का दूध, गंगा जल, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें।
- धूप और दीप आदि जलाकर आरती करें और शिव-गौरी की कथा सुनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।