Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej Fast 2023 Kab hai: Hartalika teej 3 puja muhurat share images and whatsapp status

Hartalika Teej Fast: आज हरतालिका Teej की पूजा के 3 मुहूर्त, पहला मुहूर्त -06 बजकर 07 मिनट से, शेयर करें तीज के शुभकामना संदेश

Hartalika Teej Fast 2023 Kab hai: हरतालिका तीज की पूजा इस बार 18 सितंबर को होगी, इस दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी रखा जा रहा है। दरअसल हरतालिका तीज इस दिन उदया तिथि में है, इसलिए लोग इस दिन तीज का व्रत

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 04:51 PM
share Share
Follow Us on

Hartalika Teej hardik shubhkamnaye: हरतालिका तीज की पूजा इस बार 18 सितंबर को होगी, इस दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी रखा जा रहा है। दरअसल हरतालिका तीज इस दिन उदया तिथि में है, इसलिए लोग इस दिन तीज का व्रत रख रहे हैं, लेकिन इसी तिथि में तीज 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी और इसके बाद चतुर्थी शुरू हो जाएगी। इसलिए शाम को चंद्र दर्शन के समय चौथ तिथि होगी। इस दिन व्रत रख रहें हैं तो आपके लिए पूजा के 3 शुभ मुहूर्त हैं। 
पहला मुहूर्त -06 बजकर 07 मिनट से 08 बजकर 34 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक
तीसरा मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से शाम 07 बजकर 51 मिनट तकइस मौके पर महिलाओं सभी तरह का श्रृंगार कर निर्जला 24 घंटे का उपवास करती हैं। इस मौके आप भी दें अपने-अपनों को हरतालिका व्रत की शुभकामनाएं और शेयर करें ये शुभकामना संदेश

शिव और पार्वती के प्रेम का है त्योहार
हरतालिका पर लें मां गौरी का आशीर्वाद
Happy Hartalika Teej

 

अखंड सौभाग्य की है कामना
तुम्हें हर जन्म पाने की है कामना
हे शिव-गौरा देना आशीर्वाद इस हरतालिका
हर जन्म में मिलें इसी पिया का साथ
Happy Hartalika Teej

अगला लेखऐप पर पढ़ें