Hartalika Teej vrat niyam: पहली बार रख रही हैं हरतालिका तीज व्रत, इन नियमों को जरूर मानें, ले आएं ये सामग्री
Hartalika Teej samagri पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला तीज व्रत इस साल 18 सितंबर को रखा जाएगा। वैसे तो तृतीया तारीख 17 सितंबर से शुरू हो रही है, लेकिन व्रत उदया तिथि में 18 सितंबर को रखा जाएगा।
Hartalika Teej samagri :पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला तीज व्रत इस साल 18 सितंबर को रखा जाएगा। वैसे तो तृतीया तारीख 17 सितंबर से शुरू हो रही है, लेकिन व्रत उदया तिथि में 18 सितंबर को रखा जाएगा। इस व्रत में मिट्टी के गौरी, गणेश और शिवजी बनाकर उकी पूजा की जाती है और फिर अगले दिन उनको विसर्जित कर दिया जाता है। इस व्रत में शिवजी के लिए रातभर जागरण किया जाता है, इससे पहले प्रदोष काल में ही पूजा करने और कथा सुनने का विधान है। प्रदोष काल में पूजन करना है तो शाम 06.23 बजे से शाम 06.47 बजे तक का मुहूर्त है। जो महिलाएं हरितालिका तीज की पूजा सुबह करती हैं, उनके लिए 18 सितंबर को सुबह 06.07 से सुबह 08.34 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।
इस व्रत को रखने से पहले इसके नियम अच्छे से जान लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस व्रत में नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसलिए अच्छे से सोचसमझकर ही व्रत को शुरू करें और आजीवन उन नियमों का पालन करें। इस दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना जरूरी है। मेहंदी, चूड़ी, सिंदूर सभी अच्छे से लगाकर महिलाओं को तैयार होना चाहिए, इस दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। इस व्रत में 24 घंटे न तो कुछ खाया जाता है और न ही कुछ पिया जाता है, इसलिए निर्जला व्रत रखकर अगले दिन चतुर्थी पर व्रत खोला जाता है।
इस व्रत का पूर्ण फल पाना है तो कथा सुनें और यथासंभव दान करें, व्रत में एक सुहाग पिटरिया बनाई जाती है, जिसमें सभी सुहाग का सामान रखा जाता है।
अगर मासिक धर्म से हैं तो इस व्रत में कथा सुनें, लेकिन व्रत न छोड़ें।
इस दिन किसी पर गुस्सा न करें, क्रोध, लालच, अहंकार पर काबू पाएं।
हरतालिका तीज के दिन परिवार के लिए भी सात्विक भोजन ही बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।