Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej 2022: Women will keep fast today for the longevity of their husband know the puja muhurat

हरतालिका तीज 2022: पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं आज रखेंगी व्रत, ज्योतिषाचार्य से जानें पूजन मुहूर्त

Hartalika Teej 2022 Puja Shubh Muhurat: महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना करेंगी।

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजTue, 30 Aug 2022 09:02 AM
share Share

Hartalika Teej 2022 Puja Shubh Muhurat: पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत रखेंगी। महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश जी का पूजन-अर्चन करेंगी। सुख-समृद्धि व अखंड सौभाग्य के लिए माता पार्वती को मेहंदी, चूड़ी, पुष्प, शमी की पत्ती, चन्दन, चावल, शहद, जनेऊ, धतूरा, कमल गट्टा आदि अर्पित करेंगी। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तीज व्रत को लेकर सोमवार को घरों में काफी उत्साह रहा। बाजार में महिलाओं ने कपड़े और पूजन सामग्री की खरीदारी की।

पूजन का शुभ मुहूर्त

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार तृतीया तिथि सोमवार को दोपहर 2:38 से शुरू हो गई है जो मंगलवार को दोपहर 2:32 तक व्याप्त रहेगी। इसलिए 30 अगस्त को उदयातिथि में सूर्योदय से लेकर दोपहर 232 तक पूजन शुभ रहेगा।

सिविल लाइंस में मेहंदी लगवाने जुटीं महिलाएं

हरतालिका तीज व्रत को खास बनाने के लिए सोमवार को सिविल लाइंस में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। खास शृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ लगी रही। झूंसी की वर्तिका श्रीवास्तव ने बताया कि दो साल बाद हरतालिका तीज हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। सामूहिक रूप से पूजन के साथ गीत, संगीत की प्रस्तुति की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें