Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej 2021 Vrat: These things are needed in the worship of Hartalika Teej See Pujan Samagri List - Astrology in Hindi

Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज की पूजा में इन चीजों की पड़ती है जरूरत, देखिए यहां पूजन सामग्री लिस्ट

Hartalika Teej 2021: अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस व्रत को यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़  और राजस्थान में भाद्रपद महीने की तृतीया...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Sep 2021 08:02 AM
share Share

Hartalika Teej 2021: अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस व्रत को यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़  और राजस्थान में भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। इस साल हरतालिका तीज व्रत 9 सितंबर, गुरुवार यानी आज है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर अगले दिन व्रत का पारण करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था। इस व्रत में भगवान शिव-पार्वती के विवाह की कथा सुनी जाती है।
 
हरतालिका तीज पूजन सामग्री लिस्ट-

भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति रखने के लिए प्लेट
जिस पर पूजा की जाएगी लकड़ी का पाटा
लकड़ी के पाटे पर बिछाने के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा
पूजा के लिए नारियल
पानी से भरा कलश
आम के पत्ते
घी
दिया
अगरबत्ती और धूप
दीप जलाने के लिए देसी घी
आरती के लिए कपूर
पान के पत्ते
सुपारी
केले
दक्षिणा
बेलपत्र
धतूरा
शमी की पत्तियां
जनेऊ
चंदन
माता के लिए चुनरी
सुहाग का सामान
मेंहदी
काजल सिंदूर
चूड़ियां, बिंदी
गौर बनाने के लिए मिट्टी और पंचामृत

अगला लेखऐप पर पढ़ें