Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Vijayadashami Dussehra Wishes 2022: Wish your loved ones Happy Vijayadashami messages SMS and images

Happy Vijayadashami Wishes 2022: इन शानदार मैसेज, SMS और इमेज भेजकर अपनों को दें विजयादशमी की बधाई

Happy Vijayadashami Wishes 2022 in Hindi: विजयादशमी या दशहरे के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस खास दिन की अपनों को इन स्पेशल मैसेज, इमेज व संदेश भेजकर दें शुभकामना-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Oct 2022 08:04 AM
share Share

Happy Dussehra SMS and Messages 2022: विजयादशमी या दशहरा का त्योहार देशभर में 5 अक्टूबर, बुधवार को मनाया जाएगा। दशहरे के दिन शाम को रावण के पुतले का दहन किया जाता है। दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। दशहरा को विजया दशमी के नाम से भी जाना जाता है। भगवान राम ने रावण का अंत करने के बाद संसार को यह संदेश दिया कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो लेकिन सच के सामने ज्यादा दिन टिक नबीं पाती। आइए इस मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें दशहरा की हार्दिक बधाई- 

-भीतर के रावण को जो खुद आग लगाएंगे
सही मायनों में वो ही दशहरा मनाएंगे
दशहरा की शुभकामनाएं।

-इससे पहले दशहरे की शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
और दशहरा विश करना आम हो जाए
शुभ दशहरा।-

इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करे
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करे। 
इसी कामना के साथ आपको दशहरे की शुभकामना।

-आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

-बुराई का होता है विनाश
दशहरा लता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
विजयदशमी की शुभकामनाएं

-हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको दशहरा

-दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें