Hindi Newsधर्म न्यूज़happy raksha bandhan 2023 rakhi quotes messages wishes shayari whatsapp facebook twitter status

Happy Raksha Bandhan 2023 : आज रक्षाबंधन पर बहन को सुनाएं ये प्यार भरी शायरियां, कलाई पर सजा के राखी...

Happy Raksha Bandhan 2023 rakhi quotes messages:  रक्षा बंधन आज 31 अगस्त को है। रक्षाबंधन भाई- बहन का पावन त्योहार है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 01:56 AM
share Share
Follow Us on

Happy Raksha Bandhan 2023:  रक्षा बंधन आज 31 अगस्त को है। रक्षाबंधन भाई- बहन का पावन त्योहार है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है। रक्षाबंधन का जिक्र महाभारत में भी मिलता है। द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधी थी। धार्मिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले माता लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी थी। रक्षाबंधन के पावन दिन आप अपनी बहन का दिल जीतने के लिए उन्हें खूबसूरत और प्यारी शायरियां भी सुना सकते हैं।

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार

 

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से

कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
ये प्यार ही है जिसने भाई का जीवन जगमग बनाया है...
मेरी प्यारी बहना को राखी की बधाई

कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन
सावन के पावन मौके पर
मेरी प्यारी बहना को हैप्पी रक्षा बंधन

भाई की खुशियों की खातिर
मांगे बहन दुवाएं
दुख की घडियां भाई के जीवन
में कभी न आए
बांध रही है राखी बहना
माथे चंदन तिलक लगाए

जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती 
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है

अगला लेखऐप पर पढ़ें