Happy Raksha Bandhan 2023 : रक्षा बंधन के मौके पर शेयर करें ये खूबसूरत SMS, Quotes, Messages
हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार गुरुवार को भाई- बहन रक्षाबंधन मनायेंगे। इस दिन भाई की कलाई पर बहन स्नेह बंधन बांधेगी, तो भाई रक्षा का वचन देंगे।
हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार गुरुवार को भाई- बहन रक्षाबंधन मनायेंगे। इस दिन भाई की कलाई पर बहन स्नेह बंधन बांधेगी, तो भाई रक्षा का वचन देंगे। रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते के सेलीब्रेशन का दिन है। इस त्योहार के पीछे कई कहानियां है लेकिन इस दिन का महत्व इसके नाम रक्षा का बंधन में ही छुपा है। इस दिन बहन अपने भाई के राखी बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है। राखी के त्योहार पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं-
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
-Happy Raksha Bandhan 2022
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान...
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में...
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।