Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2019: you can send these raksha bandhan quotes images whatsapp status shayri and sms to your friends

Happy Raksha Bandhan 2019: राखी पर अपनों को भेजें ये बेहतरीन Wishes SMS, शायरी और Photos

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में मनाया जाएगा। यह त्योहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन  जिसमें भाई...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 15 Aug 2019 01:52 PM
share Share

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में मनाया जाएगा। यह त्योहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन  जिसमें भाई  अपने बहन को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का बचन देता है। रक्षाबंधन को राखी, कजली, कजरी या कजेलिया नाम से जाना जाता है। 

 

राखी बांधने का मुहूर्त :

पंडितों के अनुसार इस साल राखी बांधने का मुहूर्त:  15 अगस्त के दिन लगभग 13 घंटे तक शुभ मुर्हूत रहेगा। जबकि दोपहर 1:43 से 4:20 तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा। राखी के मौके पर लोग फेसबुक पर या वॉट्सएप स्टेटस पर पोस्ट या रक्षबंधन से जुड़े शुभकामना संदेश शेयर कर रहे हैं। इस मौके और बेहतर बनाने के लिए हम आपके लिए  कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश, रक्षाबंधन शायरी और इमेजेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं- 

 

देखें कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश-

आया राखी का  त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।

 

 

 

 

happy raksha bandhan 2019
 
 

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
 -Happy Raksha Bandhan

 

 
happy raksha bandhan
 

 

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
   -Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan

 

किसी के जख्म पर चाहत की पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहन नहीं  होगी तो राखी कौन बांधेगा - मुनव्वर राना

 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया ये राखी का त्यौहार।।
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

happy raksha bandhan 2019 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें