Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2024 Wishes Photos Pictures Quotes SMS and Messages for New Year

New Year 2024 Wishes: अपनों को इन खास मैसेज से दें नए साल की बधाई, भेजें ये स्पेशल मैसेज और SMS

New Year 2024 Wishes SMS : नया साल 2024 को लेकर लोगों में खूब उत्साह है। देश के कोने-कोने में जश्न का माहौल है। 31 दिसंबर को विदाई देने के साथ लोग 1 जनवरी से नए साल का स्वागत करेंगे।.

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

Happy New Year Wishes 2024 SMS, Wishes and Messages- नया साल 2024 को लेकर लोगों में खूब उत्साह है। देश के कोने-कोने में जश्न का माहौल है। 31 दिसंबर को विदाई देने के साथ लोग 1 जनवरी से नए साल का स्वागत करेंगे। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों से लेकर प्रियजनों तक को नए साल की बधाई देते हैं। व्हाट्सऐप से लेकर इंस्टाग्राम तक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए साल के शुभकामना संदेश शेयर करते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नए साल के बधाई संदेश-

1. नया सवेरा एक नई किरण के साथ, 
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2024 मुबारक हो,
मेरी शुभकामनाओं के साथ

2. जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है
 इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है
 नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा

3. नया साल 2024 मुबारक
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से

4. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार

5. नई उम्मीदों, नई आशाओं से भरा हो यह नया साल
नई खुशियों, नई तरंगों से भरा हो यह नया साल

6. दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर

7. इस साल आपके घर
खुशियों की धमाल हो
दौलत की ना हो कमी
आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा
ऐसा सबका हाल हो
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें