Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2024 Wishes: Congratulate your loved ones with these best New Year messages say Happy New Year

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल की इन बेस्ट मैसेज से अपनों को दें बधाई, कहें- खुशियों से भरा हो नया साल

Happy New Year 2024 Wishes Quotes Sms Messages Text: नए साल पर लोग अपनों को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से भेजें नए साल की बधाई, अपनों के चेहरे पर खिलेगी मुस्कान-

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

Happy New Year Wishes 2024 in Hindi: नए साल की शुरुआत हो गई है। हर कोई नए साल को लेकर उत्साहित है। नया साल खुशियां व उत्साह भरा हो यही हर किसी की कामना है। नए साल की लोग अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों व मित्रों को बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ चुनिंदा न्यू ईयर मैसेज जिन्हें भेजकर आप अपनों का दिल जीत सकते हैं। भेजें नए साल 2024 पर अपनों को ये शुभकामना संदेश, अपनों के चेहरे पर खिलेगी मुस्कान-

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
-Happy New Year 2024

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2024

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे
नया साल 2024 मुबारक

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जाएगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जाएगी
Happy New Year 2024

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है
Happy New Year

लक्ष्‍मी जी का हाथ हो,
सरस्‍वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2024

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

नए साल की कहानी जैसे सपनों की रानी,
जीवन की सफलता है, खुशियों की कहानी।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो,
दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो नया साल आया, देखो रंगीन नजारे,
खुशी से भरा हो हर पल, राहों में बिछी मेहनत की बहारें।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सपनों की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ो,
नई उम्मीदों संग नववर्ष का स्वागत करो।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें