Hindi Newsधर्म न्यूज़happy new year 2024 naya saal mubarak ho live hardik shubhkamnaye wishes in hindi

New Year Wishes 2024: नए साल पर शेयर करें ये बेस्ट शायरी, मैसेज, शुभकामनाएं और एसएमएस

​​​​​​​Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: बात महज कैलेंडर या साल बदलने की नहीं है। ऐसे दिन कम ही होते हैं जब दुनियाभर में एक साथ इतने सारे लोग नई उम्मीदों और नए संकल्पों से भरे होते हैं। नए साल का

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

Happy new year 2024 Wishes in hindi:बात महज कैलेंडर या साल बदलने की नहीं है। ऐसे दिन कम ही होते हैं जब दुनियाभर में एक साथ इतने सारे लोग नई उम्मीदों और नए संकल्पों से भरे होते हैं। नए साल का पहला दिन इस मायने में खास है। थोड़ी देर के लिए ही सही बीती बातों को भूल कर मन अपनी और अपनों की बेहतरी की कामना करता है। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की मुबारक बाद दें और हर बीती बात भुलाकर हो जाएं नए साल के इस जश्न में शामिल। यहां हम नए साल पर आपके लिए लाएं ऐसे ही दोस्तों को विश करने के लिए कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी और शुभकामना संदेश-

फूल खिलते रहें, खुशी आपकी निगाह में चमकती रहे
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्ती देती है, नए साल की शुभकामनाएं आपको
Happy New Year 2024

गणेश हरे सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठेंदोनों हाथ।
खुशियां आपके सदा कदम चूमें
तरक्की हो दिन रात
Happy New Year 

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New Year 

शाखों पर सजता नएपत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाए नव वर्ष इस बार
Happy New Year 

अगला लेखऐप पर पढ़ें