Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2024 Images : Wallpaper Photos download wishes messages quotes best latest wishes sms

Happy New Year Images 2024 : नए साल 2024 की बधाईयां देने के लिए भेजें ये खूबसूरत Photos, Wallpapers

नए साल 2024 की शुरुआत होने ही वाली है। आप सभी को नववर्ष 2024 की अग्रिम शुभकामानाएं। हमारा वॉट्सएप 'हैप्पी न्यू ईयर', के संदेशों, नए साल के एसएमएस, न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर पिक्चर्स से भरने लगा है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

Happy New Year 2024: नए साल 2024 की शुरुआत हो गई है। आप सभी को नववर्ष 2024 की अग्रिम शुभकामानाएं। हमारा वॉट्सएप 'हैप्पी न्यू ईयर', न्यू ईयर विशेस के संदेशों, नए साल के एसएमएस, न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर पिक्चर्स और न्यू ईयर वीडियो आदि से भरने लगा है। ऐसे मौके पर आप सभी नए साल 2024 की बधाईयां देने के लिए भेजें ये खूबसूरत Photos, Wallpapers..

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
 क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
 बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New Year

नए साल में करें ये पहला काम, सबसे पहले लें गणेश जी का नाम
विघ्न हटाकर आपकी जिंदगी में, ये देंगे आपको शुभ आशीर्वाद
2024 Happy New Year

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिलें भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नए साल में खूब करों उन्नति, खुशहाल बनाओं अपना कल
2024 नव वर्ष की शुभकामनाएं

दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले
नए साल की शुभकामनाएं!

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे नया साल खुशियों की बरसात लाए
Happy New Year 2024

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
Happy New Year 2024

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2024

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
Happy New Year 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें